HimachalPradesh

हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, दो वर्षों में 3.27 करोड़ लोगों को मिला इलाज

Cm

शिमला, 29 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक बदलाव की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है। बीते दो वर्षों में प्रदेश के 2,926 राजकीय स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से 3 करोड़ 27 लाख बाह्य रोगियों और करीब 37.5 लाख अंतरंग रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 6 मेडिकल कॉलेज, 3 जोनल हॉस्पिटल, 9 क्षेत्रीय, 92 नागरिक, 107 सीएचसी, 585 पीएचसी और 2,116 सब सेंटर सहित सभी संस्थानों की क्षमता और संसाधनों को उन्नत किया है। दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए कई अस्पतालों का स्तरोन्नयन किया गया है। काजा अस्पताल को 50 बिस्तर का किया गया, वहीं सुजानपुर, सुन्नी और हरोली अस्पतालों की क्षमता भी दोगुनी की गई है। सिरमौर, सोलन और कांगड़ा में नए स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोलने की योजना पर भी काम तेज कर दिया है। 69 में से अधिकांश केंद्र शुरू हो चुके हैं, जिनमें 134 प्रकार की लैब सेवाएं और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। यहां एमआरआई, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे जैसी सुविधाएं भी चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने अब तक 185 डॉक्टरों, 130 स्टाफ नर्सों सहित करीब 500 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की है। साथ ही 491 नए पद भी सृजित किए गए हैं। वर्ष 2025-26 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में मशीनरी और सुविधाओं के लिए 1,730 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। 20 संस्थानों में डायलिसिस सेवाएं शुरू हो चुकी हैं और 49 अन्य में शीघ्र शुरू होंगी। आईजीएमसी शिमला और एआईआईएमएस चमियाना में एमआरआई और पैट स्कैन की सुविधाएं भी दी जाएंगी। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए सरकार ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना’ के अंतर्गत घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच सुविधाएं देने जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top