
शिमला, 29 जून (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आयोजन रविवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के टूटू बाजार में किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ ने देशवासियों को आपस में जोड़ा है और यह संवाद आज भारत की सामाजिक चेतना का हिस्सा बन चुका है।
कार्यक्रम में उनके साथ कांगड़ा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, शिमला ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी रवि मेहता, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, मंडल अध्यक्ष यशपाल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संजय टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘मन की बात’ सिर्फ एक रेडियो कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की एक मजबूत कड़ी बन गया है। उन्होंने योग की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम ने पूरे विश्व को योग का महत्व बताया। इस बार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशाखापत्तनम के समुद्र तट पर तीन लाख लोगों ने एक साथ योग किया। दो हजार से अधिक आदिवासी छात्रों ने 108 मिनट तक 108 सूर्य नमस्कार कर अद्वितीय अनुशासन का परिचय दिया। नौसेना के जहाजों से लेकर तेलंगाना में तीन हजार दिव्यांगजनों तक, योग हर वर्ग में ऊर्जा और सशक्तिकरण का माध्यम बन रहा है।
प्रधानमंत्री के पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर भी टंडन ने कहा कि लोगों ने व्यक्तिगत स्तर पर पेड़ लगाने जैसे प्रयासों से समाज को जोड़ा है। पुणे के रमेश खरमाले जैसे उदाहरण प्रेरणा देते हैं, जो हर सप्ताहांत अपने परिवार के साथ पर्यावरण की सेवा में जुटते हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पीएम मोदी की बातें ध्यान से सुनीं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
