
भागलपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद सुल्तानगंज वार्ड दो के मिल्की मुहल्ला गांव में शनिवार की देर रात पति ने पत्नी की पहले पिटाई की फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर घटना की छानबीन में जुट गई। घटना को लेकर परिजन ने बताया कि अक्सर पति और पत्नी में घरेलू विवाद होते रहता था। शनिवार की देर रात रोने की आवाज सुनाई दी। रविवार सुबह पता चला कि असलम खान की पत्नी रौशनी देवी की हत्या कर दी गई है।
इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
