Uttrakhand

हॉस्पिटल क्षेत्र में ड्रेनेज निर्माण कार्य शुरू

बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में ड्रेनेज निर्माण

हल्द्वानी, 29 जून (Udaipur Kiran) । आज नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा देवखड़ी, कलसिया, रकसिया, तीनपानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा के बाद उत्पन्न जलभराव की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन क्षेत्रों में जल निकासी सामान्य पाई गई और किसी गंभीर समस्या की पुष्टि नहीं हुई।

हालांकि, आवास विकास स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल के पास जलभराव की समस्या सामने आई। जांच में पाया गया कि इस क्षेत्र में ड्रेनेज व्यवस्था न होने के कारण पानी का जमाव हो रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम द्वारा तत्काल प्रभाव से ड्रेनेज निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा के दौरान ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों की सतत निगरानी की जाए तथा नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top