Uttar Pradesh

मगरमच्छ के काटने से ग्रामीण जख्मी, वन विभाग ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा

वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकडा।

– कोन भरुहवा गांव में मचा हड़कंप, बकहर नदी से भटककर आने की आशंका

मीरजापुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरुहवा गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक पानी भरे बाउली में मगरमच्छ दिखाई दिया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान मगरमच्छ ने एक ग्रामीण को काट लिया, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया।

गांव निवासी फूलचंद भारती के घर के पास स्थित बाउली में शुक्रवार से मगरमच्छ का बच्चा दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों ने शनिवार रात मोनो ब्लॉक पंप लगाकर बाउली का पानी निकाला और रविवार सुबह वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास कर रही थी, तभी उसने फूलचंद को काट लिया। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

वन दरोगा सुनील भारती ने बताया कि पकड़ा गया मगरमच्छ लगभग तीन फीट लंबा है। उसे पंचशील के दरी जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का मानना है कि बकहर नदी से भटककर मगरमच्छ बाउली में पहुंच गया था।

मौके पर वन विभाग की टीम में संतोष कुमार, वन रक्षक चंद्र प्रकाश, वाचर रामपाल के साथ राजगढ़ पुलिस के उपनिरीक्षक पुरंजय चौबे भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top