मीरजापुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । पड़री थाना क्षेत्र के न्यू डगमगपुर और पहाड़ा स्टेशन के बीच शनिवार देर रात डीएफसी अप लाइन पर एक युवक का कटा हुआ शव बरामद हुआ। सूचना पर थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान झारखंड के सरायकेला-खरसावां जनपद अंतर्गत ईचागढ़ के सलगाडीह गांव निवासी जयराम महतो (24) पुत्र अनिल चंद्र महतो के रूप में हुई। मृतक दिल्ली में रहकर किसी निजी कम्पनी में कार्य करता था और दिल्ली से अपने घर लौट रहा था। उसकी शिनाख्त जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए हुई।
प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटकर मौत का माना जा रहा है। लेकिन पुलिस पूरे घटना क्रम की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
