
गुजविप्रौवि में दुरस्थ एवं ऑनलाइन दाखिलों के आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से
शुरू
विद्यार्थियों की समय और संसाधनों की होगी बचत
हिसार, 29 जून (Udaipur Kiran) । गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिला
प्रक्रिया आरंभ कर दी है। दो जुलाई से केंद्र का प्रवेश पोर्टल खुलेगा। इस वर्ष हरियाणा
के सभी जिला मुख्यालयों में शिक्षा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय ओपन
एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन लर्निंग दोनों माध्यमों से कार्यक्रमों की
व्यापक श्रेणी के लिए आवेदन आमंत्रित करता है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने रविवार काे बताया कि विश्वविद्यालय
दूरस्थ शिक्षार्थियों की ट्रांसपोर्ट व लॉजिस्टिकल संबंधित समस्याओं को समझता है, इसलिए
हरियाणा के लगभग हर जिले में शिक्षा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। आने वाले समय में
परीक्षाएं भी उन्हीं केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। हम अपने विद्यार्थियों को अपने घर
के करीब परीक्षा लिखने में सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह पहल विद्यार्थियों
की यात्रा के खर्च को काफी कम करेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी और विद्यार्थी
अपनी शिक्षा को कुशलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे।
ये सभी कदम विद्यार्थियों के लिए शिक्षा
को वास्तव में सुलभ और सुविधाजनक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते है।
दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. खुजान सिंह ने कहा कि हमारा
मिशन भौगोलिक बाधाओं को तोड़ना और व्यापक विद्यार्थियों को सुलभ, उच्च-गुणवत्ता वाली
शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने आगे कहा कि स्नातक से लेकर विशिष्ट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट
पाठ्यक्रमों के कार्यक्रमों की विविध श्रेणी को आज के गतिशील पेशेवर परिदृश्य के लिए
आवश्यक ज्ञान और कौशल से छात्रों को लैस करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया
है। आवेदन के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल ऑनलाइन पोर्टल 2 जुलाई से वेबसाइट
www,ddegjust,ac.in पर लाइव होगा। पात्रता मानदंड, शुल्क संरचना और आवेदन प्रक्रियाओं
पर विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
