Haryana

हिसार : दुष्कर्म व अन्य मामलों में वांछित बिश्नोई सभा के पूर्व प्रधान देवेन्द्र बुड़िया गिरफ्तार

स्टेट क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया आरोपी देवेन्द्र बुड़िया।

क्राइम ब्रांच ने जोधपुर स्थित फ्लैट ने दबोचा

सैशन कोर्ट, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से हो चुकी थी अग्रिम जमानत याचिका खारिज

हिसार, 29 जून (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र

बूड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेप के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका

खारिज हो जाने के बाद हरियाणा क्राइम ब्रांच को उनकी तलाश थी। पिछले कुछ दिनों से वे

आनलाइन आ रहे थे, जिस पर स्टेट क्राइम ब्रांच ने उन्हें रविवार काे जोधपुर स्थित उनके फ्लैट सेे

दबोच लिया। देवेन्द्र बूड़िया पर इस वर्ष 24 जनवरी को जिले के आदमपुर थाना में 20 वर्षीय

युवती ने रेप केस दर्ज करवाया था।

हालांकि गिरफ्तारी के बाद देवेन्द्र बुड़िया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर

लिखा है 25 जून को मुक्तिधाम मुकाम में लिए गए निर्णयों का पालन करते हुए स्टेट क्राइम

ब्रांच हरियाणा के आईओ पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच में सहयोग के लिए उपस्थित

हुआ, ताकि मेरे खिलाफ चल रहे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना

है कि उसे जोधपुर स्थित उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है। यह भी बताया जा रहा है

कि उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसके प्रयास को असफल कर दिया।

रेप का केस दर्ज होने के बाद देवेन्द्र बुड़िया की सैशन कोर्ट, हाईकोर्ट व

सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी थी। अब उनके पास गिरफ्तार होने

के अलावा कोई चारा नहीं था। इस दौरान पुलिस लगातार देवेंद्र बुड़िया की गिरफ्तारी के

लिए राजस्थान में दबिश देती रही। इसी दौरान 14 मार्च को बूड़िया के पीए कल्पेश को गिरफ्तार

किया था। पुलिस ने पीए को 4 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी जबकि बुड़िया लगातार

इस मामले में फरार चल रहे थे।

युवती ने ये बातें कही अपनी शिकायत में

युवती ने 24 जनवरी को आदमपुर पुलिस थाना में शिकायत देकर कहा था कि 2023 में

उसके पिता ने उसकी मुलाकात बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया से करवाई। उसने

बताया कि मुझे विदेश जाना था, इसलिए बुड़िया ने भरोसा दिलाया कि वह मेरी मदद करेगा।

पीड़िता के अनुसार कुछ दिन बाद मुझे चंडीगढ़ में आइलेट्स का कोर्स करने के लिए बुलाया

गया। फरवरी 2024 में बुड़िया ने चंडीगढ़ के एक होटल में मेरे साथ नशे में रेप किया और

वीडियो बनाया। विरोध किया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

युवती ने आरोप लगाया

कि जून 2024 में बुड़िया ने मुझे जयपुर के पीजी में बुलाया। वहां अगस्त 2024 में वह

अपने पीए के जरिए मुझे सिविल लाइंस स्थित फ्लैट पर ले गया और मेरे साथ दोबारा रेप किया।

इस बार विरोध करने पर मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी

दी। पीड़िता के आरोप अनुसार बुड़िया कहता था कि उसके बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से अच्छे

संबंध हैं और वह मुझे स्टार बना सकता है। सितंबर 2024 में उसने फिर जयपुर में मेरे

साथ रेप किया। नवंबर 2024 में मैं आदमपुर लौट आई, लेकिन बुड़िया मुझे लगातार फोन कर

परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा।

इसके बाद जनवरी 2025 में बुड़िया के खिलाफ आदमपुर

थाने में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। रेप केस दर्ज होने के बाद पीड़िता ने दो बार वीडियो जारी कर न्याय की गुहार

लगाई और समाज से देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। युवती ने पहले

वीडियो में पूरी घटना के बारे में बताया कि कैसे बूड़िया ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर

बार-बार रेप किया। इसके बाद युवती ने 24 जून को दूसरा वीडियो जारी कर बिश्नोई समाज

के लोगों व संत समाज से बूड़िया का सामाजिक बहिष्कार करने और उसे न्याय दिलाने की बात

कही थी। अंतत: देवेन्द्र बुड़िया को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top