Haryana

सोनीपत: शराब ठेके पर फायरिंग कर दो हजार लूटे

सोनीपत: शराब ठेके पर सेल्समैन।

सोनीपत, 29 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत के खेड़ी दहिया गांव के शराब ठेके पर शनिवार की रात

हथियारबंद बदमाशों ने लूट और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। सफेद रंग की

आई10 कार और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आए चार बदमाशों ने ठेके में घुसकर सेल्समैन

से मारपीट की, दो हजार रुपये लूटे और विरोध पर गोली चला दी। घटना के बाद बदमाश फरार

हो गए।

मयूर विहार, गली नंबर 25 निवासी रामकुमार ने थाना सदर सोनीपत

में दी शिकायत में बताया कि वह खेड़ी दहिया स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन है। 28 जून

की देर रात वह पास की दुकान से खुले पैसे लेकर लौटा ही था कि चार युवक वहां पहुंचे।

दो युवक ठेके में घुसे, एक गेट पर खड़ा रहा और एक कार में बैठा रहा।

रामकुमार के अनुसार, अंदर घुसे बदमाशों ने गल्ले से पैसे लूटने

का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया तो उसे पीटा गया और जमीन पर गिरा दिया। बदमाश करीब

दो हजार रुपये लूटकर निकल गए। इसी दौरान एक ने दोनों हाथों में कट्टा निकालकर फायरिंग

कर दी, जिससे गोली ठेके के भीतर जा लगी और रामकुमार के हाथ में चोट आई।

वारदात के बाद तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर ककरोई की ओर और एक

कार लेकर खांडा की तरफ भाग गया। रामकुमार ने कहा कि वह तीन बदमाशों को पहचान सकता है।

सूचना मिलते ही पीएसआई आशुराव और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। थाना सदर में मामला दर्ज

कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top