HEADLINES

आईपी यूनिवर्सिटी में सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा के लिए 10 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली, 29 जून (Udaipur Kiran) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा के लिए 10 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

आईपी यूनिवर्सिटी ने रविवार को एक बयान में कहा कि सत्र 2025-26 के दाख़िले के लिए यूनिवर्सिटी के 15 यूनिवर्सिटी स्कूल और एक स्पेशलाइज्ड सेंटर के एक-एक प्रोग्राम के लिए एक अतिरिक्त सीट इस कोटा के लिए निर्धारित की गई है। यह सूची यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक आवेदक पचीस सौ रूपये के आवेदन शुल्क के साथ आवेदन 10 जुलाई तक यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र में जमा करा सकते हैं।

आवेदन शुल्क की राशि भी ऑनलाइन जमा करनी है। उसका लिंक भी यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदक को सिंगल गर्ल चाइल्ड के प्रमाण में प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट से अभिप्रमाणित एक हलफनामा भी आवेदन के साथ जमा कराना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top