Haryana

पानीपत में विदेश भेजने के नाम पर पूर्व सरपंच ने हड़पे 40 लाख

थाना मतलौड़ा पानीपत:  फाइल फोटो

पानीपत, 29 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव नौल्था के एक परिवार को विदेश भेजने के नाम पर 39 लाख 30 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

गांव नौल्था के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटे संदीप कुमार को अमेरिका जाना था। जिसके लिए वह करनाल के गांव नरु खेड़ी के पूर्व सरपंच संदीप और उसके भाई रणदीप के संपर्क में आया। इन्होंने पूरे परिवार को अमेरिका भेजने का प्रस्ताव राजेन्द्र के सामने रखा। दोनों ने वर्क परमिट दिलाने का वादा भी किया। 90 लाख रुपए में अमेरिका भेजने की बात पक्की हो गई ।

उसके बेटे संदीप कुमार ने 21 जनवरी 2023 को आठ लाख 50 हजार रूपये और 11 दिसंबर 2023 को पांच लाख रुपए पूर्व सरपंच संदीप के खाते में जमा करा दिए। पांच जनवरी 2024 को राजेंद्र सिंह ने पूर्व सरपंच और उसके भाई के खाते में 6 लाख 40 हजार रुपए दो बार रुपए डाले। अगले दिन पूर्व सरपंच 24 लाख रुपए नकद ले गया। जब उसका बेटा संदीप कुमार विदेश नहीं जा सका तो पूर्व सरपंच ने दो किश्तों में केवल 11 लाख रुपए लौटाए। बाकी रकम लौटाने से इनकार कर दिया। एसपी के आदेश पर शनिवार को इसराना पुलिस ने पूर्व सरपंच संदीप और उसके भाई रणदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top