Haryana

सोनीपत में अवैध शराब के दो वाहन जब्त, चालक फरार

सोनीपत: वह वाहन जिसमें शराब की पेटियां भरी थी

सोनीपत, 29 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत में जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे

अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सदर क्षेत्र में चंडीगढ़ के लेबल

वाली अवैध शराब से भरी दो गाड़ियां पकड़ी गईं। चालक दोनों वाहन मौके पर छोड़कर फरार

हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक आइसर और

एक बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी को लॉक हालत में पाया। गाड़ियों में कोई व्यक्ति मौजूद

नहीं था। आबकारी निरीक्षक को बुलाया गया और स्थानीय निवासी मंजीत राठी को गवाह बनाया

गया। तस्करी चाहे जितनी चुपचाप हो, कानून की नजर से नहीं बचती।

तलाशी के दौरान गाड़ियों में विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद

हुई, जिसमें किंग्स गोल्ड की 125 पेटी (1500 बोतल), इम्पीरियल स्टाइल की 77 पेटी

(924 बोतल), किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बियर की 8 पेटी (192 कैन) और देसी मस्त संतरा की

19 पेटी (228 बोतल) शामिल थीं। सभी बोतलों पर फॉर सेल इन यूटी चंडीगढ़ अंकित था। शराब

की कुल कीमत लगभग 15 लाख 77 हजार रुपये आंकी गई है। बरसात के कारण कुछ पेटियां क्षतिग्रस्त

हो गईं, जिससे जब्ती की प्रक्रिया में विलंब हुआ।

रविवार को मामला एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। प्रारंभिक

जांच पीएसआई द्वारा की गई, जबकि हेड कांस्टेबल अनिल को आगे की जांच सौंपी गई है। पुलिस

ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top