Haryana

गुरुग्राम में थार से स्टंट करता भिवानी का युवक काबू

स्टंट की इंस्टाग्राम पर अपलोड रील में लिखा-भाई डर गया

गुरुग्राम, 29 जून (Udaipur Kiran) । यहां एक युवक ने काले रंग की थार से रिहायशी इलाके में खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए लोगों को डराया। इस दौरान सड़क किनारे चल रहा एक व्यक्ति थार की चपेट में आने से बचा। थार गाड़ी से स्टंट करते हुए युवक ने वीडियो बनाकर खुद ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। नेशनल हाइवे 48 दिल्ली जयपुर की गुरुग्राम में सर्विस लेन का यह वीडियो है।

वीडियो में युवक थार से स्टंट बाजी साफ नजर आ रहा है। थार की चपेट में आने से बचने के लिए एक व्यक्ति भागता नजर आ रहा है। गुरुग्राम जिला के बिलासपुर पुलिस थाना ने इस वीडियो पर एक्शन लिया है। एफआईआर दर्ज करके आरोपी थार चालक को काबू कर लिया है।

आरोपी का नाम गुलशन है और वह भिवानी का रहने वाला है। वह गुरुग्राम की सड़कों पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाता है। 12वीं तक पढ़ा गुलशन ने इस बार बिलासपुर के पास मुस्कान ढाबा के पास स्टंटबाजी की। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि इंस्टाग्राम के वायरल वीडियो की जांच की गई। वीडियो नेशनल हाइवे 48 पर सिधरवाली के पास मुस्कान होटल के पास का है। गाड़ी के नंबर के आधार पर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top