West Bengal

वन्यप्राणी को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

एंटी इलेक्ट्रोक्यूशन सेल द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन

सिलीगुड़ी, 29 जून (Udaipur Kiran) । बैकुंठपुर वन विभाग के अंतर्गत आमबाड़ी रेंज के एंटी इलेक्ट्रोक्यूशन सेल द्वारा रविवार को आमबाड़ी के तारघेरा स्थित विश्व बांग्ला भवन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में आमबाड़ी, डाबग्राम, बेलाकोवा, सालुगाड़ा रेंज के अंतर्गत वन सुरक्षा कमिटी के सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। दरअसल, बैकुंठपुर डिवीजन के विभिन्न इलाकों में कई हाथियों समेत कई वन्य प्राणियों की करंट लगने से मौत हो रही है। इन मौतों का मुख्य कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से बिजली के तार का फेंसिंग है। इसलिए इस शिविर के माध्यम से वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु बिजली कनेक्शन के संबंध में ग्रामीणों में जागरूकता फैलाई गई।

शिविर में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, बैकुंठपुर डिवीजन के एडीएफओ राजीव लामा, आमबाड़ी रेंज के रेंजर पुकुर तमांग, बेलाकोवा बिजली विभाग के अधिकारी, भोरेर आलो पुलिस और वन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top