Jammu & Kashmir

प्रधानमंत्री की मन की बात का हर एपिसोड ज्ञान में वृद्धि करता है -बलबीर

प्रधानमंत्री की मन की बात का हर एपिसोड ज्ञान में वृद्धि करता है -बलबीर

जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व वाईस चेयरमैन बलबीर राम रत्तन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर माह के अंतिम रविवार को प्रस्तुत मन की बात कार्यक्रम का प्रत्येक एपिसोड न केवल जनभावनाओं से जुड़ा होता है बल्कि वह लोगों को नई जानकारियाँ, प्रेरणा औरi समाजहित के विचार भी प्रदान करता है। यह कार्यक्रम भारतीय समाज के हर वर्ग को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

बलबीर राम रत्तन ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी जिस सरल भाषा में आम जनता से संवाद करते हैं वह देशवासियों के दिलों को छू जाता है। चाहे वह पर्यावरण संरक्षण की बात हो, महिला सशक्तिकरण की चर्चा हो, नई तकनीकों का प्रचार हो, या फिर देश के अज्ञात नायकों को सम्मान देने की बात हो — हर विषय में ज्ञान, संवेदना और प्रेरणा का संचार होता है।

उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन व्यक्तियों और संस्थाओं को भी राष्ट्रीय मंच प्रदान करते हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं लेकिन जिन्हें व्यापक पहचान नहीं मिली। यह लोकतंत्र की सच्ची भावना का प्रतीक है जहां हर सकारात्मक प्रयास को मान्यता मिलती है।

बलबीर राम रत्तन ने आगे कहा कि ‘मन की बात’ अब केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं रह गया है बल्कि यह एक जनांदोलन का रूप ले चुका है जिसमें आम लोग अपने अनुभव, सुझाव और कहानियाँ साझा करते हैं। इससे यह कार्यक्रम एकतरफा संवाद न होकर एक समावेशी और सहभागी मंच बन गया है।

उन्होंने कहा कि हर नागरिक को ‘मन की बात’ सुननी चाहिए और उसमें बताए गए संदेशों से सीख लेकर अपने जीवन व समाज में बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top