Uttar Pradesh

मुरादाबाद में 611 बूथों पर 6221 लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

मुरादाबाद महानगर में 611 बूथों पर 6221 लोगों ने सुनीं पीएम के मन की बात

मुरादाबाद, 29 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी महानगर के मंत्री व मन की बात कार्यक्रम के महानगर संयोजक सर्वेश पटेल ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 123वां संस्करण नगर व देहात विधानसभा के 611 बूथों पर 6221 लोगों ने सुना।

भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने कहा कि आज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपातकाल लगाने वालों ने ना सिर्फ हमारे संविधान की हत्या की बल्कि उनका इरादा न्यायपालिका को भी अपना गुलाम बनाए रखने का था।

मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद गिरीश भंडूला ने आगे बताया कि मन की बात के 123 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर बात की और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा आप सब इस समय योग की ऊर्जा और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की स्मृतियों से भरे होंगे। इस बार भी 21 जून को देश-दुनिया के करोड़ों लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होंने आपातकाल के 50 वर्ष होने पर भी अपने विचार साझा करते हुए बताया कि आपातकाल के दौरान लोगों को बड़े पैमाने पर प्रताड़ित किया गया था। ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। आख़िरकार, जनता-जनार्दन की जीत हुई व आपातकाल हटा लिया गया और आपातकाल थोपने वाले हार गए। रविवार को भाजपा पदाधिकारियाें व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मंडलों में मन की बात कार्यक्रम सुना।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top