HimachalPradesh

कालका-शिमला रेल मार्ग पर बरसात के चलते कई जगह भूस्खलन

सोलन, 29 जून (Udaipur Kiran) । कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलमार्ग पर रविवार को भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। पहाड़ी इलाकों में मलबा और पेड़ गिरने की घटनाओं के चलते शिमला की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों को घंटों तक रोका गया।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटी टनल नंबर-10 के पास तथा कोटी और सनवारा स्टेशनों के बीच मलबा गिरने से ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोका गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया।

हालात ऐसे हैं कि फिलहाल कालका-शिमला रेलमार्ग पर ट्रेनें औसतन तीन घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई पर्यटक और दैनिक यात्री फंसे हुए हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूरा तकनीकी अमला लगातार ट्रैक पर निगरानी रखे हुए है और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जैसे ही ट्रैक पूरी तरह साफ होगा, यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top