CRIME

बेकाबू कार ने मारी पुलिस लाइन गेट को टक्कर, चालक घायल

क्षतिग्रस्त हुई कार

शिमला, 29 जून (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत कैथू स्थित पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक घायल हो गया। इसकी पहचान सुनील ग्रोवर के रूप में हुई है। यह हादसा पुलिस लाइन कैथू में तैनात जवान संजय कुमार के बयान पर थाना बालूगंज में दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार बाद दोपहर की है, जब तीसरी भारतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह मंडी में तैनात और वर्तमान में पुलिस लाइन कैथू में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी संजय कुमार मैगजीन ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान विक्ट्री टनल की ओर से एक कार (नंबर HP18A-0009) अत्यधिक तेज गति से आई और सीधे पुलिस लाइन के मुख्य द्वार से जा टकराई।

कार में केवल एक ही व्यक्ति सवार था जिसे टक्कर के चलते चोटें आईं। उसकी पहचान सुनील ग्रोवर के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना वाहन चालक की लापरवाही व तेज रफ्तारी के चलते हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 281, 125(क) और 324(4) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top