नई दिल्ली, 29 जून (Udaipur Kiran) । बाहरी उत्तरी जिेले के नरेला इलाके में एक युवक का शव मिला। पुलिस को रविवार सुबह करीब 7:30
बजे सूचना मिली कि नरेला भवन फ्लाईओवर के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना पर थाना नरेला की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि भारत माता स्कूल के पीछे, रोड से करीब 10 मीटर अंदर झाड़ियों में एक युवक की अधजली लाश पड़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच लग रही थी। प्राथमिक जांच के दौरान, घटनास्थल से करीब 150 मीटर आगे एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल भी जमीन पर गिरी हुई अवस्था में मिली। पुलिस ने तत्काल क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई।कुछ घंटों बाद शव की शिनाख्त स्वतंत्र नगर नरेला निवासी कपिल दहिया उर्फ कार्तिक के रूप में हुई। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि यह मामला हत्या का हो सकता है। जिसमें सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई है। घटनास्थल की स्थिति और मोटरसाइकिल की दूरी को देखते हुए मामला संदिग्ध लग रहा है।
पुलिस ने मामले में हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
