HEADLINES

वक्फ और संविधान दोनों को बचना जरुरी : सलमान खुर्शीद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पटना हवाईअड्डे पर पतकारों  से बातचीत करते

पटना, 29 जून (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद रविवार को पटना पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वक्फ और संविधान दोनों को बचना जरुरी है। हमारे देश की सांप्रदायिक सद्भावना और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए यह आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वे आज वक्फ कानून के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं।

सलमान खुर्शीद ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। निश्चित तौर पर इसे गंभीरता से देखा जाना चाहिए, क्योंकि मतदाता सूची में अनियमितताएं लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि देश आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां हमें यह देखना जरूरी है कि हम कहां हैं और किस दिशा में जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि हम झगड़ते और लड़ते हुए पीछे हट रहे हैं।

सलमान खुर्शीद ने कहा कि सभी वर्गों और समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा जरूरी है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि राजनीतिक दलों को एकजुट होकर देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए, ताकि भारत विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top