West Bengal

डिप्टी मेयर ने घर-घर पहुंचाया दीघा जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद

डिप्टी मेयर ने घर-घर पहुंचाया दीघा जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद

सिलीगुड़ी, 29 जून (हि. स)। सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने रविवार को घर-घर जाकर दीघा जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद वितरित किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया गया एवं इसके प्रसाद राज्य के सभी भक्तों के घरों तक पहुंचाने के लिए एक परियोजना शुरू की गई। इस परियोजना के तहत राशन डीलरों के माध्यम से भगवान जगन्नाथ का प्रसाद घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिलीगुड़ी नगर निगम के 15 नंबर वार्ड में दीघा जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद वितरित किया गया। सुबह डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने राशन डीलरों के साथ इलाके के विभिन्न घरों में जाकर खुद प्रसाद सौंपा। सरकार की इस पहल से स्थानीय लोग खुश है।

रंजन सरकार ने कहा कि बहुत से लोग दीघा जगन्नाथ मंदिर नहीं जा पाए है। जिस वजह से राज्य में दीघा के प्रसिद्ध गजा और पेडा के साथ यह मिश्रित महाप्रसाद घरों तक पहुंचाया जा रहा है। जिसके लिए राशन प्रणाली के माध्यम से घरों तक पहुंचाया जा रहा है। उनका मानना ​​है कि इस पहल से लोगों के साथ आध्यात्मिक रिश्ता और मजबूत होगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top