नारनाैल, 29 जून (Udaipur Kiran) । नारनौल में शनिवार रात को चोरों ने नई अनाज मंडी के सामने स्थित दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। इनमें से चोर एक दुकान का केवल ताला ही तोड़ पाए जबकि दूसरी दुकान में से चोर हजारों का सामान ले गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अनाज व चारा मंडी के सामने टी स्टाल व जूस कार्नर तथा जनरल स्टोर है।
चोरों ने शनिवार रात को इन दोनों दुकानों को अपना निशाना बनाया। चोर दुकानों के पीछे से छत से चढ़ गए। जिसके बाद चोरों ने नीचे आने वाले सीढ़ियों का ताला तोड़ दिया तथा नीचे दुकानों में आ गए।
दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि उसकी दुकान से चोर हजारों रुपये का सामान चुरा ले गए। वहीं दूसरे दुकानदार पवन कुमार ने बताया कि उसकी दुकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया। मगर यहां से चोर कुछ चुराने में कामयाब नहीं हो पाए।
उन्होंने बताया कि उसकी दुकान पर भी चोरों ने ऊपर से नीचे आने वाले रास्ते के गेट का ताला तोड़ दिया था। सुबह जब वे दुकान पर आए तो उनको इसकी जानकारी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
