Haryana

नारनौलः गांव नीरपुर बना विकास का मॉडल

स्टेडियम में खेलते युवा।

नारनाैल, 29 जून (Udaipur Kiran) । ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने मिलकर किए अथक प्रयासों नेे गांव नीरपुर राजपूत को विकास का एक आदर्श मॉडल बना दिया है। मात्र दो वर्षों के भीतर इस गांव की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है।

गांव के युवा नशे से दूर रहें तथा खेल से जुड़े रहें, इसके लिए आधुनिक पांच लेयर एक्रेलिक रनिंग ट्रैक बनाया जा रहा है। यह एक ऐसा ट्रैक होता है जिस पर धावक के जोड़ों पर कम दबाव पड़ता है तथा उसका प्रदर्शन बेहतर होता है। अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी इसी ट्रैक का उपयोग किया जाता है।

इसके अलावा गांव में एक हरित क्षेत्र (जंगल सफारी) विकसित की जा रही है।

नीरपुर राजपूत की प्रगति की कहानी दर्जनों उपलब्धियों से भरी है जो यह दर्शाती हैं कि सामूहिक प्रयास और सरकारी सहयोग से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है। गांव के युवाओं को आधुनिक स्टेडियम मिला है, जहां रात में भी खेलने की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा केवल नीरपुर के लिए नहीं, बल्कि आस-पास के 50 से अधिक गांवों के खिलाड़ियों के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र बन गया है।

यहां पर खिलाड़ियों के लिए नाश्ते, जूस और शेक जैसी सुविधाओं से युक्त कैंटीन की व्यवस्था की गई है, जो ग्रामीण खेल संस्कृति को नया आयाम दे रही है।

गांव में एक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है, जिससे हर उम्र के विद्यार्थी नई तकनीक से जुड़ सकेंगे।

गांव के सामूहिक प्रयासों से नशा मुक्त अभियान में मिली सफलता के परिणामस्वरूप, नीरपुर अब हरियाणा का नशा मुक्त गांव बन गया है।

इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए, मुख्यमंत्री ने सरपंच रतनपाल चौहान को पूरे राज्य में ‘बेस्ट सरपंच’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस गांव में ग्राम सचिवालय भी बनाया गया है।

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने रविवार को बताया कि उन्होंने खुद गांव का विकास मौके पर जाकर देखा है। डे-नाइट क्रिकेट स्टेडियम में भी जिला प्रशासन के साथ ग्रामीणों का मैच हुआ था। यह विकास का अच्छा मॉडल है अन्य गांव के सरपंच भी इनसे प्रेरणा ले सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top