Haryana

बहादुरगढ़ में करियाना दुकानदार की गोली मारकर हत्या

सतबीर ( मृतक दुकानदार)

झज्जर, 29 जून (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ शहर की सीमा में आ चुके गांव परनाला में रविवार सुबह सवेरे करियाना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का शक गांव के ही युवकों पर जताया गया है।

हत्या उस वक्त की गई जब 58 वर्षीय सतबीर अपनी दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहा था। इसी बीच तीन युवक मोटर साइकिल पर आए और दुकान के अंदर घुसकर सतबीर को गोली मारकर फरार हो गए।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। एक आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठा है और दो हमलावर दुकानदार को गोली मार रहे हैं। एक बार तो आरोपियों की पिस्तौल अटक भी गई थी।

हत्या की घटना के दौरान गली में कुछ लोग खड़े भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन कोई भी बीच बचाव के लिए नहीं आया। हत्या की ये वारदात गांव की हरिजन चौपाल के पास हुई है। मामला रंजिश का बताया गया है।

मृतक के बेटे ने गांव की भांजी से प्रेम विवाह किया था। दोनों के मकान भी आसपास ही हैं। उसी प्रेम विवाह की रंजिश के चलते इस वारदात का शक जताया गया है। मृतक के भाई मोहर सिंह ने बताया कि लड़की के परिजन उन्हें धमकी देते थे जिसके लिए पुलिस सुरक्षा की गुहार भी लगाई गई थी लेकिन सुरक्षा के लिए कोई मदद नहीं मिली और अब ये वारदात हो गई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं लाइनपार थाना प्रभारी पवनवीर ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव के ही सागर और साहिल पर साथियों के साथ मिलकर सतबीर की हत्या का आरोप लगा है। दोनों परिवारों के बीच प्रेम विवाह को लेकर ही रंजिश थी। डीसीपी मयंक मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरिक्षण किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन परिवार को दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top