जम्मू,, 29 जून (Udaipur Kiran) । कुपवाड़ा पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए शनिवार को कर्नाह क्षेत्र में एक महिला को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस स्टेशन कर्नाह की टीम ने हयदरपद गोमल में गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था।
इस दौरान बागबेला से तंगधार की ओर पैदल जा रही एक संदिग्ध महिला को देखकर पुलिस ने रोका। पुलिस को देखकर महिला ने अपने पास मौजूद काले पॉलीथिन बैग को छिपाने और फेंकने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने तुरंत बैग को बरामद कर लिया। तलाशी लेने पर उसमें हीरोइन जैसे नशीले पदार्थ की खेप मिली।
गिरफ्तार की गई महिला की पहचान कर्नाह निवासी शफिया बेगम के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत एफआईआर नंबर 33/2025 दर्ज की है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
कुपवाड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए लोगों से अपील की है कि वे अपने इलाकों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
