जम्मू,, 29 जून (Udaipur Kiran) । कुश्ती के अखाड़े में जब कोई नामी पहलवान उतरता है, तो दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है और माहौल में खास रोमांच भर जाता है। लेकिन जब किसी पहलवान के साथ कोई दुखद घटना हो जाती है, तो आमतौर पर सरकार की ओर से उसके परिवार की कोई आर्थिक मदद नहीं की जाती, जिससे उसके परिजनों के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो जाता है।
हाल ही में कठुआ के हीरानगर के कुछ समाजसेवियों पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पिंटू (अशोक सैडा वाले) और सतीश (गुड़ा मुंडियां वाले) ने ऐसी ही एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कुछ दिन पहले डिंगाअंब कुश्ती के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले नामी पहलवान सोनू के परिवार की मदद के लिए विशेष पहल की।
दोनों समाजसेवियों ने अपने स्तर पर और अपने क्षेत्र के लोगों से आर्थिक मदद एकत्र की और जालंधर जाकर सोनू पहलवान के घर पर उनके परिजनों को यह सहायता राशि सौंपी। उनके इस प्रयास की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है और कई लोग आगे बढ़कर इस नेक काम में सहयोग कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
