जम्मू,, 29 जून (Udaipur Kiran) । उधमपुर जिले की तहसील पंचौरी के सुमन पंचायत में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पैंथली नाला में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई अपने पशुओं को घास चराने के लिए नाले के पास गए थे, इसी दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव नाले से बाहर निकाले। मृतकों की पहचान बांटू राम और गणेश चंद, पुत्र राम नाथ निवासी सुमन पंचायत, के रूप में हुई है।
इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
