Jharkhand

अवैध बालू लदे ट्रक ने मारी थाने की गाड़ी में टक्कर, थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल

एसएसपी अस्पताल में   घायल थाना प्रभारी से मिलते हुए

रांची, 28 जून (Udaipur Kiran) । नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार और उनके बॉडीगार्ड एक सड़क हादसे में शनिवार को घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब उनकी बोलेरो को अवैध बालू लादकर जा रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना नामकुम थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार को उजागर करती है। सरकार की ओर से रोक लगाये जाने के बावजूद इलाके में बालू माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन और परिवहन का काम कर रहे है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है। थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड को बेहतर इलाज के लिए आर्किड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा आर्किड हॉस्पिटल पहुंचे और घायल थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड से मिले। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top