
रांची, 28 जून (Udaipur Kiran) । आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि पार्टी प्रमुख सुदेश महतो की ओर से किसी अन्य विधानसभा, जिला या अन्य राज्य से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है। इस संबंध में कुछ मीडिया में चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
भगत ने शनिवार काे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने ऐसी खबरें उड़ाने के पीछे सुदेश विरोधियों का हाथ बताया, जो उनकी छवि धूमिल करने का बार-बार प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सुदेश महतो के बढ़ते ग्राफ से आजसू विरोधी घबरा गए हैं और उनकी छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं।
डॉ भगत ने कहा कि पार्टी के विधि प्रकोष्ठ को निर्देश दिया गया है कि अगर इस संबंध में किसी ने सुदेश महतो के नाम से किसी अन्य स्थान पर कोई आवेदन दिया है तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।
डॉ भगत ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी सुदेश महतो के एक वीडियो में छेड़छाड़ कर उनकी छवि खराब करने की साजिश की गई थी। इसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
