Uttar Pradesh

ऑपरेशन सिंदूर वाली साड़ी पहन, तिरंगा लेकर देश को सलामी देंगी हजारों महिलाएं: सांसद

दक्षिण कार्यालय में साड़ी वितरित करते सांसद

कानपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस को सलाम करने के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को होने वाले सिंदूर क्रिकेट कप को सफल बनाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता शहरवासियों को लेकर पहुंचे। महिलाओं के लिए सुरक्षित गैलरी बनाई गई है। यह बातें शनिवार को केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में सांसद रमेश अवस्थी ने कार्यकर्ताओं को आपरेशन सिंदूर वाली साड़ी वितरित करने के दौरान कही।

सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर वाली साड़ी पहनकर ग्रीन पार्क स्टेडियम हजारों महिलाएं पहुंचेंगी। हजारों दर्शक तिरंगे झंडे लहराकर देश को सलाम करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का आयोजन पूरे देश में पहली बार हो रहा है। सिंदूर कप के माध्यम से भारतीय सेना को सम्मान दिया जाएगा। मैच में भारतीय सेना की टीम और प्रशासन की टीम के बीच भिड़ंत होगी।

जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं को आपरेशन सिंदूर वाली साड़ी वितरित की और जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों को मैच के पास वितरित कर रविवार को ग्रीन पार्क मैदान में आने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही कहा कि शहरवासी सांसद कार्यालय, वृंदावन अपार्टमेंट, स्वरूप नगर, आरएसओ ऑफिस ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम।डीएनजी ग्रैंड होटल कल्याणपुर, भाजपा कार्यालय नवीन मार्केट, बाटू टेलिफोन प्वाइंट लाजपत नगर एवं गोविंद नगर से मुफ़्त पास प्राप्त कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top