Uttar Pradesh

रामनगर में बनेगा आधुनिक बारातघर, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

रामनगर में नगर आयुक्त व अन्य अफसर

— भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

वाराणसी, 28 जून (Udaipur Kiran) । नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शनिवार को रामनगर जोन का भ्रमण कर विकास कार्य के संभावनों को तलाशा। इस दौरान उन्होंने रामनगर में एक आधुनिक बारातघर के निर्माण के लिए नगर निगम की भूमि चिन्हित करने और उसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 65, पी.ए.सी. कमांडेंट आवास के समीप स्थित नगर निगम की भूमि का स्थल निरीक्षण किया और तत्काल बैरिकेडिंग कर भूमि को सुरक्षित करने के निर्देश दिए। साथ ही, पास ही स्थित पीएसी फुटबॉल मैदान के निकट सड़क निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने को भी कहा। भ्रमण के दौरान उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन शौचालय को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वहीं महिला चिकित्सालय के पास ‘पिंक टॉयलेट’ के निर्माण की योजना को अमल में लाने की बात कही।

नगर आयुक्त ने रामनगर स्थित वार्ड संख्या 13 के कंपोजिट विद्यालय में सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए विद्यालय प्रशासन से संपर्क कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया। इसके अतिरिक्त, स्कूल के समीप गली में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु खराब चैंबरों के पास गली पीट बनाने को कहा गया। विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए धोबी घाट को संचालित संस्था को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने की बात भी उन्होंने कही। साथ ही, जोनल कार्यालय परिसर और कंपोजिट स्कूल में वाटर रिचार्ज पिट को बड़ा और प्रभावी ढंग से तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने देखा कि कार्यालय परिसर में स्क्रैप सामग्री जैसे वाहन पार्ट्स, यूरीनल बॉक्स, स्ट्रीट पोल्स आदि बिखरे पड़े हैं। उन्होंने इन सामग्रियों की सूची बनाकर शीघ्र नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, जोनल अधिकारी इंद्र विजय, मुख्य अभियंता (सिविल) मोइनुद्दीन समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top