
मुरादाबाद, 28 जून (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में शनिवार को सुबह से शाम तक तेज धूप रही और गर्मी का सितम चढ़ा रहा। शाम सात बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई जो रात नाै बजे तक जारी है। इस बारिश से मुरादाबाद का न्यूनतम पारा 26 डिग्री तक पहुंच गया वहीं सप्ताह भर से भीषण गर्मी झेल रहे पीतलनगरी वासियों ने राहत की सांस ली। आज मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सप्ताहभर से मुरादाबाद में गर्मी का सितम लोगों का जीना दूभर कर रहा है। मौसम विशेषज्ञ प्रो एके सिंह ने बताया कि इस सप्ताह मुरादाबाद का अधिकतम औसतन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है वहीं न्यूनतम औसतन तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। रविवार से मंगलवार तक मुरादाबाद में बादल छाए रहेंगे और हल्की फुल्की बूंदाबांदी रुक-रुककर होगी। जिससे मुरादाबाद के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-दो डिग्री की कमी और आ सकती है। प्रो एके सिंह ने आगे बताया कि तपिश भरी गर्मी झेल चुके लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
