Uttar Pradesh

बारिश में जलभराव राेकने के लिए अपने–अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें जिम्मेदार : नगर आयुक्त

मौके।पर पहुंचकर जायजा लेते नगर आयुक्त

कानपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा शनिवार को कानपुर नगर निगम सीमा के अन्तर्गत वर्षा के दौरान क्षेत्र में भ्रमण किया गया। नगर आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वर्षा के दौरान जलभराव न होने देने के दृष्टिगत अपने–अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। यह निर्देश दिए कि जहां भी जल भराव या जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है। वहां त्वरित प्रभाव से टीम लगाकर जल निकासी सुनिश्चित कराई जाए।

इसी क्रम में जोन–2 वार्ड 62 स्वर्णजयंती विहार में बड़े नाले का जायजा लिया गया। इस नाले की कुल लम्बाई 1500 मीटर है। नाले की सफाई संतोष जनक पाई गई। जिस पर निर्देशित किया गया कि हर थोड़े समय अंतराल पर उक्त नाले की सफाई कराई जाना सुनिश्चित कराया जाए। जिससे इसमें फ्लोटिंग मैटेरियल इत्यादि ना आ सके। स्थल पर जाते समय सड़क में पाए गए गड्ढों को तत्काल ठीक कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया।

जोन –2 एलएस 19 से हमीरपुर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना सीएम ग्रिड परियोजना अंतर्गत बनाई जा रही सड़क की भी बारीकी से जांच की गयी। निरीक्षण के दौरान स्थल पर मॉडल पैच बनाए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया गया। स्थल पर पर्याप्त मात्रा में बेरिकेटिंग न होने के कारण नगर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

इसी क्रम में सीओडी नाले को देखा गया। मौके पर नाले में फ्लोटिंग मैटेरियल को तत्काल हटाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। आस–पास पड़े कूडा पड़ा पाया गया। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई जिस पर तत्काल क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को और दुरुस्त किये जाने, स्थल व पूरे क्षेत्र में साफ सफाई तथा जिनके द्वारा यह कूड़ा फेका जाता है उन पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

इसी दौरान जोन–5 में फजलगंज में नगर आयुक्त द्वारा नाला सफाई के कार्य काे परखा गया। नाला सफाई के दौरान निर्देशित किया गया कि उक्त नाले की सफाई तत्काल पूर्ण कराई जाए। साथ ही नाले की स्लैब पर जो अतिक्रमण है उसको तत्काल हटाया जाये।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top