
रामगढ़, 28 जून (Udaipur Kiran) । झारखंड के प्रसिद्ध रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका दरबार में पूजा करने आया एक परिवार शनिवार को हादसे का शिकार हो गया। परिवार का एक युवक नहाने के दौरान भैरवी नदी में डूब गया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रजरप्पा स्थित भैरवी नदी में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव की चपेट में शशि कुमार नामक युवक आ गया और देखते ही देखते वह नदी में समा गया। शशि कुमार अपने परिवार के संग बिहार की राजधानी पटना के अतवारपुर से रजरप्पा स्थित मां छिन्नमास्तिका मंदिर पूजा अर्चना के लिये पहुंचे था। पूजा से पूर्व शशि कुमार स्नान करने भैरवी नदी गया था। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवक नदी की धारा में गायब हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रजरप्पा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों से युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। जिला प्रशासन ने बोकारो के तेनुघाट से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और लगभग चार घंटे तक दामोदर और भैरवी नदी में युवक को खोजने का प्रयास किया। लेकिन युवक का कोई अता-पता नहीं चला।
रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अभी भैरवी नदी में पानी का बहाव बहुत तेज है। माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को तेज बहाव में नहाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मना किया जा रहा है। लेकिन लोगों की ओर से प्रशासन के निर्देश की अवहेलना की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
