
नरसिंहपुर , 28 जून (Udaipur Kiran) । जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, साथ ही नशे का कारोबार एवं सेवन करने वालों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए संपूर्ण जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कि जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस को भ्रमण के दौरान रेल्वे स्टेशन नीलेश्वर मंदिर, करेली के पास चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में हल्के नीले रंग की बोरी लिये खडे़ दिखे l जिन पर संदेह होने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उनकी तलाशी ली गयी। तलाशी में उनके पास से हल्के नीले रंग की बोरी 21 किलो 65 ग्राम गाँजा कीमती 350000/ रुपये का रखा हुआ पाया गया। पुलिस ने जिसे जप्त कर आरोपितों के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई की है। ये सभी उड़ीसा राज्य के रहनेवाले हैं।
इस संबंध में पुलिस द्वारा शनिवार को बताया गया कि आरोपितों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 582/25 धारा 8/20 (सी), 29 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय भेजा गया । जो आरोपित पकड़े गए, उनके नाम अभिजीत पिता सनातन नायक, उम्र 20 साल, निवासी , थाना अडावा, उड़ीसा।पवित्र पिता वनबासी बीडिका, उम्र 27 साल, निवासी अक्खूसिंघी, थाना पदमपुर, जिला रायगढा, उड़ीसा । सानू पिता प्रांचिस लीमा, उम्र 26 साल निवासी सुंदरपुर, थाना पदमपुर, जिला रायगढा, उड़ीसा। रमेश पिता दस्सो कराडा, उम्र 33 साल, निवासी मेरिया पंगा, थाना गुराडी, जिला रायगढा, उड़ीसा है l
थाना प्रभारी करेली निरीक्षक प्रियंका केवट, उनि अभिषेक जैन, प्र.आर. कुलदीप सोमकुवंर, प्र.आर. राजेश नंदा, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक विपिन पटेल, आरक्षक सचिन पटेल, आरक्षक दिनेश केवट, आरक्षक चेतन, आरक्षक रोहित बारोलिया सायबर सेल आरक्षक नीरज डेहरिया की बताया जाता है कि इन्हें पकड़ने में अहम भूमिका रही ।
—————
(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी
