HimachalPradesh

पच्छाद: आरोपी शिक्षक को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत, पुलिस जांच में शामिल हुआ

नाहन, 28 जून (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर की तहसील पच्छाद के सरसु (नारग) क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 6 नाबालिग छात्राओं द्वारा अपने हिंदी शिक्षक पर लगाए गए छेड़छाड़ और अनुचित व्यवहार के आरोपों के मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी शिक्षक धर्मेंद्र को आज हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल गई है। मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को तय की गई है।

एएसपी योगेश रोल्टा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी आज सराहां पुलिस थाना में पेश हुआ, जहां उससे पूछताछ की गई। वहीं पुलिस द्वारा पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार छात्राओं ने हिम्मत जुटाकर स्कूल प्रबंधन और फिर पुलिस को शिकायत दी कि शिक्षक धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से आपत्तिजनक हरकतें कर रहा था। शिकायत मिलते ही सराहां पुलिस स्कूल पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। उसका मोबाइल नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया गया, पर वह भी स्विच ऑफ मिला।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था और तलाश शुरू की गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top