Jammu & Kashmir

राणा ने छात्रावास वार्डन के निधन पर शोक व्यक्त किया

श्रीनगर 28 जून (Udaipur Kiran) । जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने शोपियां में गुज्जर-बकरवाल बॉयज हॉस्टल के वार्डन जावेद अहमद के निधन पर गहरा दुख और सदमा व्यक्त किया है।

मंत्री ने छात्रों के कल्याण के प्रति उनके समर्पण को याद किया और कहा कि उन्होंने छात्र समुदाय की भलाई सुनिश्चित करने के लिए लगातार हरसंभव प्रयास किए। उन्होंने छात्रावास के सुचारू संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

मंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति तथा इस कठिन समय में परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top