
जालौन, 28 जून (Udaipur Kiran) । अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य की अध्यक्षता में शनिवार को उरई कोतवाली परिसर में थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें उन्होंने मौके पर आए फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशों का हवाला देते हुए एडीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। इस क्रम में खंड विकास अधिकारी डकोर की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए गए। एडीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करें और शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह, कोतवाली प्रभारी अरुण राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
