
जम्मू, 28 जून (Udaipur Kiran) । कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सहकारिता और निर्वाचन मंत्री जाविद अहमद डार ने शनिवार को जम्मू में आयोजित यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस (वाईएनसी) सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और गरिमामय जीवन प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सम्मेलन की अध्यक्षता वाईएनसी के प्रांतीय अध्यक्ष तेजिंदर पाल सिंह अमन ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अजय सढोत्रा, रत्तन लाल गुप्ता, बिमला लूथरा, और अन्य कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। जाविद डार ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले एक दशक में युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने जम्मू क्षेत्र को न्यायोचित प्रतिनिधित्व देने का कार्य किया है, भले ही जनादेश कश्मीर से अधिक रहा हो।
उन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी जैसे महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा, एएवाई परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, और कन्याओं के लिए विवाह सहायता राशि 5,000 रूपये तक करना हो। साथ ही उन्होंने 10,637 करोड़ रूपये के इंफ्रास्ट्रक्चर पैकेज की भी जानकारी दी, जिसमें साधना सुरंग और मुगल रोड टनल जैसे महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। अजय सढोत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बावजूद न बेरोजगारी कम हुई, न आतंकवाद खत्म हुआ। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने की भी मांग की।
रत्तन लाल गुप्ता ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि प्रदेश में 13.5 लाख से अधिक युवा नशे की चपेट में हैं, और इसकी शुरुआत महज 10 साल की उम्र से हो रही है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा शासन की वास्तविक उपलब्धि है। वहीं तेजिंदर पाल सिंह ने कहा कि को युवाओं को स्थानीय परियोजनाओं, विशेषकर किश्तवाड़ क्षेत्र के जलविद्युत प्रोजेक्ट्स में रोजगार मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने आगामी चुनावों में युवाओं को मौका देने की मांग की। बिमला लूथरा ने भाजपा शासन में महिलाओं की उपेक्षा की बात उठाते हुए कहा कि अब्दुल्ला सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
