CRIME

आपसी विवाद के चलते बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने आरोपि‍त को किया गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 28 जून (Udaipur Kiran) । पुरानी रंजिश के चलते एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की टांगी से प्रहार कर हत्या कर दिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपि‍त को घटना के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

पुल‍िस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़‍ित रमेश्वर साहू (उम्र 55 वर्ष), निवासी ग्राम बिजारी, थाना घरघोड़ा ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा मस्तराम साहू (उम्र 75 वर्ष) 28 जून की सुबह गांव के ही रामचरण चौहान के घर डॉक्टर की जानकारी लेने पहुंचे थे। दरअसल, मस्तराम साहू अपनी आंख का ऑपरेशन कराना चाहते थे, इसी सिलसिले में चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान रामचरण का भाई शिवचरण चौहान वहां पहुंचा।

बताया जा रहा है कि शिवचरण और मस्तराम के बीच पहले से आपसी विवाद चला आ रहा था। इसी रंजिश को लेकर शिवचरण ने मौके पर ही अपने पास रखे धारदार टांगी से मस्तराम साहू के गले पर वार कर दिया, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। गंभीर चोट लगने से मस्तराम साहू की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद आरोपि‍त शिवचरण टांगी लेकर वहां से फरार हो गया।

घटना की सूचना पर टीआई घरघोड़ा कुमार गौरव साहू तत्काल अपने स्टाॅफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपि‍त शिवचरण चौहान (उम्र 60 वर्ष), निवासी ग्राम बिजारी को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में आरोपि‍त ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपि‍त से प्रयुक्त आलाजरब एक लोहे का धारदार टांगी की जब्‍ती की गई है।

पुलिस ने आरोपि‍त के खिलाफ अपराध क्रमांक 168/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपि‍त को आज न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top