Jammu & Kashmir

सतीश शर्मा ने बिजली विभाग को तीन ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने  को कहा

जम्मू, 28 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश शर्मा ने शनिवार बिजली विभाग के जेई के साथ मिलकर वार्ड 56 लो वोल्टेज की समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गंग्याल वार्ड 56 में कई ऐसे ट्रांसफार्मर है जो आज से 10 वर्ष 15 वर्ष पहले लगाए गए थे और तब उनकी क्षमता उसे समय के लोड के मुताबिक रखी गई थी।उन्होंने कहा कि समय आगे बढ़ता गया और क्षेत्र में आबादी भी बढ़ती गई और अब वह ट्रांसफार्मर प्रॉपर लोड नहीं उठा पा रहे हैं। जिसके चलते लोगों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि सेक्टर एक में लगाया गया ट्रांसफार्मर जो की बद्रीनाथ हॉस्पिटल के पास लगा है वह ओल्ड गंग्याल के आधे मोहल्ले को बिजली सप्लाई देता है लोर्ड अधिक होने के चलते हर दिन उसने फ्यूज उड़ने व लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम मंदिर के समीप लगा ट्रांसफार्मर भी लो वोल्टेज की समस्या का कारण बन रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि सेक्टर 2 में किड्स गार्डन पब्लिक स्कूल के पास लगाया गया ट्रांसफार्मर भी अब ओवरलोड चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले क्षेत्र से कई लोग उनसे मिले थे और बिजली समस्या से अवगत करवाया था उन्होंने कहा कि इन तीनों ट्रांसफार्मर को अपग्रेड कर ढाई सौ की जगह 400 का लगाया जाए ताकि लोगों को राहत मिले।

सतीश ने कहा कि जिन जगहों पर यह स्टेशन बनाए गए थे तब वहां पर लोगों की आबादी कम हुआ करती लेकिन अब आबादी काफी बढ़ चुकी है ओर लोड भी बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि इस उमस भरी गर्मी में लोगों को प्रॉपर बिजली मिले उसके लिए स्टेशनों की क्षमता बढ़ाना बहुत जरूरी हो गया है। विभाग के अधिकारियों ने उन्हें विश्वास दिलवाया की बहुत जल्दी वह इन सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए कदम उठाएंगे।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top