
जयपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । श्री परशुराम ज्ञानपीठ के मंच पर आयोजित विशेष व्याख्यान सत्र में रिलायंस ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट अफेयर्स) डॉ. पियूष सक्सेना ने ‘क्योर योरसेल्फ’ विषय पर संबोधित करते हुए स्वास्थ्य के प्रति आत्मनिर्भरता का आह्वान किया। उन्होंने लीवर क्लीनज़िंग, किडनी क्लीनज़िंग, एसिडिटी क्लोनिंग जैसे प्राकृतिक उपचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला और क्लीनज़िंग थैरेपी को स्वस्थ जीवन का मूल आधार बताया।
विप्र फाउंडेशन ज़ोन-1 के महामंत्री सतीश शर्मा ने स्वागत करते हुए बताया कि डॉ. सक्सेना एक बहुआयामी व्यक्तित्व ,सफल कॉर्पोरेट प्रोफेशनल होने के साथ-साथ नैचुरोपैथ, वेलनेस काउंसलर, क्लीनज़िंग थैरेपिस्ट, रेकी मास्टर, कवि, लेखक-निर्देशक और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वे मानवता की सेवा के लिए पूर्णतः समर्पित हैं।
डॉ. सक्सेना पिछले दो दशकों से वे क्लीनज़िंग थैरेपी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हैं। उन्होंने ‘टेम्पल ऑफ हीलिंग्स’ नामक एक गैर-लाभकारी संस्था की स्थापना की है, जिसे गूगल विज्ञापन अनुदान के अंतर्गत प्रति माह 10 हजार का वैश्विक समर्थन प्राप्त है। यह संस्था स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
डॉ. सक्सेना ने विभिन्न विषयों पर चार पुस्तकों की रचना की है, जिनमें ‘क्योर योरसेल्फ’ और ‘लाइफ ऑफ अ यूनीक’ उल्लेखनीय हैं। उनकी डॉक्यूमेंट्री “…और नेहा नहीं बिक पायी” ने किन्नर समुदाय में प्रचलित ‘लेन-देन’ परंपरा की कड़वी सच्चाइयों को सामने लाने का साहसिक कार्य किया है।
डॉ. सक्सेना ने ‘सेल्वेशन ऑफ ऑपप्रेस्ड यूनीक्स’ नामक संस्था का गठन भी किया है जो किन्नर समुदाय के उत्थान एवं पुनर्वास के लिए कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री पवनकुमार पारीक, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र कुमार हर्ष एवं सुनीता शर्मा , ज़ोन वन के अध्यक्ष राजेश कर्नल, इस्पेक के राष्ट्रीय प्रभारी प्यारेलाल शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। युवा विंग राष्ट्रीय समन्वयक मनोज पांडे, ज़ोन वन के प्रवक्ता सुशील शर्मा, दीक्षा हर्ष, अधिवक्ता गोवर्धन सिंह,, अधिवक्ता सुशील,अधिवक्ता शुभांगी, अधिवक्ता सिद्धार्थ बिश्नोई, श्याम सिंह शेखावत, पुंटो कॉपरेशन के धर्मराज बोथरा, अमित पारीक, शिवराज बिश्नोई, ऋषिराज माथुर, विप्र महिला विंग के सदस्यों की उल्लेखनीय रही।
—————
(Udaipur Kiran)
