HimachalPradesh

राजगढ़ स्कूल छेड़छाड़ मामला: काले बिल्ले लगाकर लोगों ने निकाली मौन विरोध रैली

राजगढ़ में आज अध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ हुई अश्लील हरकतों के मामले में आज फिर लोगों ने निकाली मौन रैली

नाहन, 28 जून (Udaipur Kiran) । राजगढ़ के एक स्कूल में अध्यापक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय नागरिकों ने काले बिल्ले लगाकर बचपन बचाओ मौन विरोध रैली निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।

प्रदर्शनकारी शिरगुल चौक पर एकत्र हुए और वहां से हाथों में बैनर लेकर पुराना बाजार तक रैली निकाली। इसके बाद वे स्कूल परिसर पहुंचे, जहां उप शिक्षा निदेशक रीता गुप्ता विभागीय जांच के लिए मौजूद थीं। लोगों ने उनके समक्ष अपनी चिंता जताई और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

उप शिक्षा निदेशक रीता गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि वह पूरी तरह से निष्पक्ष जांच के लिए आई हैं। उन्होंने बताया कि वह छात्राओं, उनके अभिभावकों, स्कूल स्टाफ तथा यौन उत्पीड़न समिति के सदस्यों के बयान दर्ज करेंगी और किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई नहीं होगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई दोषी पाया गया तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा जबकि निर्दोष व्यक्ति को फंसाया भी नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बार-बार स्कूल परिसर में प्रदर्शन करने से बचें, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। अपनी बात लिखित रूप में संबंधित अधिकारियों को देने का सुझाव भी उन्होंने दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top