CRIME

सोशल मीडिया के जरिए टॉस्क देकर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

संगठित गिरोह तीन अभियुक्त  गिरफ्तार

लखनऊ, 28 जून (Udaipur Kiran) । यूपी एसटीएफ की टीम ने संगठित गिरोह के मास्टर माइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह टेलीग्राम, फेसबुक के जरिए टॉस्क देकर उसे पूरा करने पर रिवार्ड के रूप में धन दोगुना करने का लालच देकर फर्जी बैंक खातों में रुपये जमा कराकर ठगी करते हैं।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि तीन लोगों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। शिवांश मिश्रा और रवि सिंह मित्र हैं और वर्तमान में भोपाल से भाभा यूनिवर्सिटी से बीफार्मा कर रहे हैं। साल 2023 में भोपाल आईजीटी सैल्युशन के काल सेंटर में नौकरी की थी। वहीं, उनकी मुलाकात जुबेर खान से हुई और उसने उन दोनों को सैफ खान से मिलवाया। सैफ ने अनिल नायक से मुलाकात करायी, जो बैंक खाते किराये पर लेता था। प्रतिकिट 15 हजार रुपये और बैंक खातों में जो रुपये आते उसका कमीशन उन्हें देता था। इस पर दोनों अपने मामा उमाशंकर के साथ मिलकर फर्जी खाता खुलवाने लगे। हम लोगों ने 50 बैंक खाते पिछले वर्ष अमित और अनिल को उपलब्ध कराया है। हम लोग पैसे का लालच आकर यह काम करते हैं। शिवांश के मामा उमाशंकर ने भी कहा कि भांजे के कहने पर ही बैंक खाता खुलवाकर उसकी पूरी किट उसे उपलब्ध कराता था।

उनके खिलाफ अमेठी में रहने वाले एक युवक ने ठगी के ​शिकार होने के बाद शिकायत दर्ज करायी थी। अग्रिम कार्रवाई के लिए अभियुक्तों को अमेठी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top