CRIME

दम्पती सुसाइड मामला: पत्नी से झगड़ने के बाद कार में बैठकर पी थी धर्मेंद्र ने शराब

दम्पती सुसाइड मामला:पत्नी से झगड़ने के बाद कार में बैठकर पी थी धमेंद्र ने शराब

जयपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । मुहाना थाना इलाके में आईसीआईसीआई बैंक में इंश्योरेंस मैनेजर धर्मेंद्र चौधरी (40) और उनकी पत्नी सुमन चौधरी (36) ने शुक्रवार शाम को दादूदयाल नगर स्थित राधा रानी अपार्टमेंट के फ्लैट में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। शनिवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने धर्मेंद्र और उसकी पत्नी का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस दोनों की कॉल डिटेल सहित अन्य जानकारी खंगाल रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों पार्किंग में आ गए। यहां पर भी उनकी बहस हुई। फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में पत्नी पार्किंग उसे कार लेकर जाने से रोकती नजर आई।

थानाधिक गुरभूपेंद्र सिंह ने बताया कि पति पत्नी में झगड़ा हुआ था। झगड़े बाद पार्किंग से पत्नी वापस कमरे में चली गई। पार्किंग में कार में बैठकर धमेंद्र ने शराब पी। इसके बाद जब वह अपने फ्लैट में पहुंचा तो वहां पर पत्नी फंदे से लटकी मिली। इसके बाद उसने पत्नी को फंदे से उतारा और फिर उसी से फंदा लगाकर जान दे दी।

सीसीटीवी फुटेज में पार्किंग में महिला पति को रोकती नजर आई

बिल्डिंग की पार्किंग के एक सीसीटीवी फुटेज में धर्मेंद्र कार स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सुमन उन्हें रोक रही है। सुमन धर्मेंद्र के पास जाकर खड़ी हो जाती है और गाड़ी स्टार्ट नहीं करने देती है। इसके बाद धर्मेंद्र सुमन को एक तरफ हटाता है और गाड़ी को पीछे करता है। धर्मेंद्र गाड़ी लेकर जाने की कोशिश करता है, लेकिन सुमन जाने नहीं देती। इसके बाद धर्मेंद्र वापस पार्किंग में गाड़ी लगाता है। दोनों के बीच लंबे समय तक बहस होती है। फुटेज में यह भी साफ नजर आता है कि सुमन की बातों के बाद धर्मेंद्र कार से उतरता है। कुछ मिनटों तक बाहर बातचीत चलती है और फिर दोनों एक साथ बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो जाते हैं। बातचीत के दौरान सुमन धर्मेंद्र के कंधे पर सिर भी रखती नजर आ रही है। सुमन धर्मेंद्र को लगातार मनाने की कोशिश करती दिख रही है। शुक्रवार को जब धर्मेंद्र बैंक नहीं पहुंचे और फोन उठाना बंद कर दिया तो सहकर्मियों ने उनके एक दोस्त को सूचना दी। दोस्त की बेटी फ्लैट पहुंची और दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिला। जैसे ही दरवाजे को धक्का लगाया तो खुल गया। दंपती पहले किराए के मकान में रहते थे और कुछ समय पहले यह नया फ्लैट लिया था। धर्मेंद्र के परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top