HimachalPradesh

हिमाचल पुलिस में भरे जाएंगे 877 हैड कांस्टेबलों के पद, छह अगस्त को होगा बी-1 टैस्ट

फाइल फोटो : हिमाचल पुलिस

शिमला, 28 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में हैड कांस्टेबल (कार्यकारी बल) के 877 पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इन पदों में से 60 प्रतिशत पद बी-1 टैस्ट के माध्यम से भरे जाएंगे। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं और सभी पुलिस कार्यालय प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

बी-1 टैस्ट का आयोजन आगामी 6 अगस्त को किया जाएगा, जिसके लिए पात्रता की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। यह परीक्षा 13 जून 2008 को संशोधित पी.पी.आर. 13.7 के तहत पदोन्नति पाठ्यक्रम यानी लोअर स्कूल कोर्स के लिए कांस्टेबलों के चयन हेतु आयोजित की जा रही है। इस संबंध में सिलेबस और परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां हिमाचल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

प्रावधानों के अनुसार, बी-1 टैस्ट के जरिए चयनित उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पदोन्नति दी जाएगी, बशर्ते उन्होंने लोअर स्कूल कोर्स उत्तीर्ण किया हो। वर्ष 2025 में 877 हैड कांस्टेबलों के पदों के रिक्त होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।

सभी पुलिस कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सभी पात्र अधिकारियों से लिखित रूप में उनकी इच्छा प्राप्त कर लें और उसे 5 जुलाई, 2025 तक ए.पी. एंड टी कार्यालय को प्रेषित करें। यह प्रक्रिया 1 जनवरी को जारी और 12 मार्च को संशोधित स्थाई आदेश संख्या 01/2024 के अनुसार की जानी है।

डीजीपी ने स्पष्ट किया कि केवल वे ही अभ्यर्थी बी-1 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जो 31 जुलाई 2025 तक पात्रता शर्तें पूरी करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top