लखनऊ, 28 जून (Udaipur Kiran) । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) मुख्य परीक्षा पास कर चुके पूर्व प्रशिक्षुओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वे मेंटर बनने का मौका पा सकते हैं। कई कोचिंग संस्थान ऐसे पूर्व छात्रों को मेंटरशिप प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, ताकि वे वर्तमान उम्मीदवारों को मार्गदर्शन दे सकें।
आवेदन की अंतिम तारीख 11 जुलाई, निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट www-bhagidaribhawan-in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी पवन कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि पांच युवाओं का चयन किया जाएगा, जिन्हें प्रत्येक कक्षा के लिए 500 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। संस्थान के अनुसार चयनित प्रेरकों को अनिवार्य रूप से तय समयावधि के लिए मेंटरिंग गतिविधियों में सहभागिता करनी होगी। यह पहल पूर्व के उम्मीदवारों के अनुभव का लाभ वर्तमान अभ्यर्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के युवा उम्मीदवारों को आईएएस एवं पीसीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
