Sports

कजाकिस्तान वर्ल्ड कप बाक्सिंग : हरियाणा का पंच दिखाएंगे म्हारे बाॅक्सर

कजाकिस्तान में 30 जून से 7 जुलाई तक होगी बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिपप्रतियाेगिता के लिए चयनित 20 बाक्सराें में से 16 केवल हरियाणा से

चंडीगढ़, 28 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा के खिलाड़ी एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं। कजाकिस्तान में होने वाली बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जाने वाली भारतीय टीम में सबसे अधिक खिलाड़ी हरियाणा के हैं। इससे पहले ब्राजील में हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पहले चरण में भारत ने 6 मेडल जीते थे।

कजाकिस्तान में 30 जून से 7 जुलाई तक होने वाले बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टीम में विभिन्न भार वर्ग में महिला और पुरुष वर्ग के जहां कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी, वहीं इनमें सबसे अधिक 16 बॉक्सर हरियाणा के हैं। इंडिया की महिला टीम में शामिल 10 बॉक्सरों में से 9 हरियाणा की रहने वाली हैं। जिसमें भिवानी की बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया, नुपुर श्योराण, पूजा रानी बोहरा और साक्षी ढांडा, रोहतक की मीनाक्षी हुड्डा, मुस्कान बैनीवाल और अनामिका हुड्डा शामिल है। चरखी दादरी की नीरज फौगाट और संजू भी शामिल हैं। इसके अलावा सनमाचा चानू मणिपुर की रहने वाली हैं।

इसी तरह पुरुष वर्ग में हरियाणा के 7 बॉक्सर हैं। जिनमें झज्जर के हितेश गुलिया, भिवानी के बॉक्सर सचिन सिवाच जूनियर हवलदार, मिताथल के जुगनू अहलावत हवलदार, चरखी दादरी के लक्ष्य चाहर हवलदार और हिसार के नरेंद्र बेरवाल हवलदार, विशाल वालिया के अलावा मनीष राठौर, हरियाणा के रहने वाले हैं। इसके अलावा टीम में अभिनाश जामवाल, जादूमणि, निखिल दूबे को शामिल किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top