
जम्मू, 28 जून (हि.स. )। शिवसेना
(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने श्री अमरनाथ यात्रा 2025 में एक रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं के यात्रा में शामिल होने की उम्मीदें जताई है, श्राईन बोर्ड से ऑन-स्पॉट पंजीकरण के प्रचार-प्रसार समेत निःशुल्क व सरल बनाने तथा काउंटर व कोटे को बढ़ाए जाने की मांग की है ।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक कार्यक्रम में पार्टी की नीतियों व विचारों से प्रभावित होकर करीब एक दर्जन युवाओं ने पार्टी का दामन थामा ।
इस मौके पर उपस्थित प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए पूर्व के मुकाबले श्री अमरनाथ यात्रा 2025 आकंड़ों में 10.9% की गिरावट के आंकड़ों की तत्काल पंजीकरण से भरपाई का विश्वास जताया है ।
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद यात्रा आकंड़ों में गिरावट संभाविक है मगर उसके बाद स्थितियों में तेजी से सुधार हुआ है। श्राईन बोर्ड के उक्त अतिरिक्त प्रयासों से यात्रा के आंकड़ों में सुधार लाया जा सकता है। इसके साथ ही वीरवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन) द्वारा यात्रा प्रबंधों को लेकर आयोजित एक बैठक में स्थानीय हिन्दू राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों को दरकिनार करने , चुनिंदा व कश्मीर आधारित पार्टी को आमंत्रित किया जाने की कड़ी निंदा की है।
साहनी ने कहा कि हिन्दुओं की धार्मिक यात्रा प्रबंधों को लेकर बैठक में शिवसेना समेत अन्य हिन्दू संगठनों को दरकिनार रखना कतई उचित नहीं है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
