
अररिया, 28 जून (Udaipur Kiran) ।
जिले के भरगामा के अकरथापा गांव के वार्ड संख्या सात में शनिवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुई।जिसमें जमकर फायरिंग और तीरबाजी हुई।एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।तीर लगने से इंटर के एक छात्र की मौत हो गई है।
तीर और गोलीबारी की अचानक हमले से लोग जान बचाकर भागने लगे। गोलीबारी और तीरबाजी में छह लोग घायल हो गए।सभी एक पक्ष के ही लोग बताए जाते हैं।सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर भरगामा थाना पुलिस के साथ कई थाना की पुलिस और फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा मौके पहुंचे और पुलिस हालात पर काबू पाने में जुट गई। मृतक की पहचान अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के अकरथापा, वार्ड 7 निवासी मो. सलीका के बेटे मो गुलहयात 16 के रूप में हुई है।
हमले में जख्मी मो इकबाल ने बताया कि पूरा विवाद 5 एकड़ 44 डिसमिल जमीन का है। ये जमीन स्वर्गीय महमूद आलम की है। जिसके दो बेटे मो. अली और मो. हनिब के अलावा 4 बेटी है। इसी जमीन को लेकर गांव के ही रहने वाले मो.साबिर, मो.मैनुद्दीन, मो. जैनुद्दीन और मो. आजम से पिछले तीन साल से विवाद चल रहा है। दो बार पहले भी मारपीट हो चुकी है।
पिछले साल 15 अगस्त को फायरिंग भी विरोधी पक्ष की ओर से की गई थी।जो भरगामा थाना में दर्ज है।कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। जिसके बाद वे लोग दोपहर खेत पर गए थे। इसी दौरान विरोधी पक्ष के मो. साबिर, मो. मैनुद्दीन, मो. जैनुद्दीन और मो. आजम 25 से 30 लोगों के साथ जमीन पर आ धमका। उनके हाथों में लाठी डंडे, जहरीले तीर और पिस्टल थी। जब तक वे कुछ समझ पाते विरोधी पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। कुछ ही देर बाद उनलोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।तीर धनुष से लैस लोगों ने अचानक तीर चलाकर हमला कर दिया।जिसके बाद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। अफरा तफरी में फायरिंग भी की गई, जिसमें कई लोगों को गोलियां भी लगी है किन्हीं के पैर में गोली लगी है तो किसी के हाथ में गोली लगी है। जिनका इलाज अररिया सदर अस्पताल के साथ पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
गोली के छर्रा से छह लोगों की घायल होने की बात कही जा रही है।
मामले में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है।जिसमें एक युवक की मौत हुई है।छह लोग घायल हैं।मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी है।साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
